Ind vs Aus 2nd Test: Mitchell Starc surpasses johnson & Lillee to 250 test wickets | Oneindia Sports

2020-12-27 1

Australia left-arm pace bowler Mitchell Starc on Sunday became the ninth Australian bowler to get to 250 Test wickets when he removed India wicketkeeper Rishabh Pant in his 11th over of the innings during the second day’s play of the second Test at the Melbourne Cricket Ground.

मिशेल स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं, दूसरे टेस्ट मैच से पहले तक स्टार्क के नाम 248 विकेट दर्ज थे, ऐसे में जैसे ही स्टार्क ने मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत को आउट किया वैसे ही टेस्ट करियर में 250 विकेट पूरे कर लिए, स्टार्क के द्वारा ऐसा करते ही वह मिचेल जॉनसन (313) के बाद दूसरे बायें हाथ के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं, वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं।

#IndvsAus #2ndTest #MitchellStarc